रोटरी सारण व पत्रकार संघ के निःशुल्क जांच शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ ईलाज

छपरा: रोटरी सारण और सारण जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.


पत्रकार स्व रणधीर सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विधा भूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष राकेश सिंह, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मानव शरीर की चिकित्सा जांच नियमित रूप से आवश्यक है. क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से शरीर मे हो रही बीमारियों का पता समय पर नही चल पाता.
ससमय बीमारी की पहचान से ना सिर्फ उसका सफल ईलाज किया सकता है बल्कि वह पूरी तरह ठीक भी हो जाता हैं.

वही डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता तथा डॉ सतीश चन्द्र ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायविटीज का खतरा ज्यादा होता है.

जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए. दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है. जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.
डॉ रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा मधुमेह और मुख का रोग एक-दुसरे से जुड़े हुए है. सही खान-पान की अतिआवश्यकता है. ह्रदय रोग में नियमित चेकअप कराते रहना है नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है. जंक फूड से परहेज करना अतिआवश्यक है. कमजोरी में सलाद प्रचुर मात्रा में लेना है तथा पैर में चप्पल तथा जूतों का पहनना अनिवार्य है.

डॉ शंभू कुमार ने जाँचोपरान्त बताया दृष्टि दोष तथा मोतियाबिन्द के ज्यादा मरीज पाए गए. उन्होंने सुझाव दिया हरी सब्जियां खाने से आँखों के रोग को रोका जा सकता है तथा अपने आहार में फलों का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए अंकुरित खाद्य पदार्थों का सेवन भी फायदेमंद है. डॉ रूपाली ने बताया महिलाओं को समय से भोजन करना अतिआवश्यक है समय से भोजन नहीं करने की वजह से कई रोग उत्पन्न हो जाते है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 156 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.

दवा विश्वजीत कुमार ने उपलब्ध कराया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह एवम स्वागत रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

संचालन रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के चन्द्र कान्त द्विवेदी, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, अजय ब्याहुत, अनुप कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार गुप्ता, रतन लाल सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता नदीम अहमद, उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी, मनोज कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, मुकेश सिन्हा, सुरभित दत्त, सन्तोष कुमार बन्टी, कबीर अहमद, बसंत कुमार सिंह, दुर्गे प्रकाश बिहारी, मुकुन्द प्रसाद, मनोरंजन पाठक, अजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र रस्तोगी ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares