PM ने की बाढ़ की समीक्षा, सूबे को दी 500 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता

पटना: सूबे के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रूपये की तुरंत सहायता की घोषणा की है. शनिवार को उन्होंने पूर्णिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षतिपूर्ति, राहत एवं पुनर्वास के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की.

समीक्षा के बाद पीएम ने राज्य को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने 500 करोड़ रुपए की तुरंत सहायता की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री ने नुकसान के आकलन के लिए तुरंत ही केंद्र से एक टीम को भेजने का भी आश्वासन दिया.


प्रधानमंत्री सुबह वायुसेना के विमान से पूर्णिया पहुंचें. प्रधानमंत्री ने अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षणकिया

0Shares
A valid URL was not provided.