अधिकारी को अपहृत करने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, वाहन चालक ने रची थी साजिश

अधिकारी को अपहृत करने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, वाहन चालक ने रची थी साजिश

Chhapra: सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र से शिक्षा विभाग के अधिकारी के अपहरण कांड में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

आपको बात दें कि  16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के ए०डी०पी०डी०सी० डा० उदय कुमार उज्जवल को हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-1191 /23, दिनांक-17.12.2023, धारा-341 /323/379/342/364 (ए)/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया एवं अपहृत अधिकारी को वैशाली जिलान्तर्गत सकुशल बरामद किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Crime: सोनपुर से अपहृत अधिकारी को सारण पुलिस ने किया सकुशल बरामद

सोनपुर पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी 1. कन्हैया कुमार, पे० राजू सिंह, 2. शुभम कुमार, पे० राजू सिंह, 3. सुजित कुमार, पे0 लालबाबु साह, तीनों सा० समसपुरा, थाना महुआ, जिला वैशाली 4. संजीव कुमार, पे0 दरोगा महतो, सा० थाथनबुर्जुग, थाना हाजीपुर सदर, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल एवं 07 मोबाईल को बरामद किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में अपहृत अधिकारी के स्थायी वाहन चालक कन्हैया कुमार द्वारा अपने भाई एवं अन्य अपराधियों के साथ मिलकर सुनियोजित साजिश के तहत अपहृत अधिकारी से 5 करोड़ रूपया की फिरौती लेने हेतु घटना को कारित करने की बात स्वीकारी गयी। पुलिस ने बताया है कि उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार पर हाजीपुर थाना कांड संख्या-583 / 19. धारा-392 / 412 भा0द0वि० दर्ज है। 

पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्र, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी तथा तकनिकी सेल शामिल थें। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें