मुर्गी फार्म में छिपाकर रखे गये अंग्रेजी शराब जब्त

मुर्गी फार्म में छिपाकर रखे गये अंग्रेजी शराब जब्त

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने चकिया गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात को 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतजोरा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर चकियां गांव के समीप एक मुर्गी फार्म के पीछे जमीन के गड्ढा खोदकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है.

सूचना के आलोक में सोमवार देर रात प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं शराब को बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 180 एमएल का 300 डिब्बा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

इस मामले में चकियां गांव निवासी राजीव सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें