बिजली, पानी और शौचालय को लेकर सड़क पर उतरे लोग

बिजली, पानी और शौचालय को लेकर सड़क पर उतरे लोग

मशरक: पश्चिमी पंचायत के गोपालवाड़ी मुसहरटोली के सैकड़ों लोग बिजली, पानी एवं शौचालय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. एसएच- 90 एवं एसएच 73 के तीन मुहानी पर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

बिजली दो, पानी दो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी मशरक मुसहर टोली में बिजली नहीं पहुंची. सरकार की अनदेखी, जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण नीति के साथ ही विभागीय अधिकारियों के मनमानी व निष्क्रियता के चलते इस महादलित बस्ती में बिजली का बल्ब अब तक नहीं जल पाया है.

सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जाएगी तब तक सड़क जाम रहेगा. आवागमन बाधित रहा.

घटना की सूचना जिला जदयू के महासचिव गौतम सह ने अधिकारियों को दिया. विद्युत विभाग के जेई विक्रम कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इस बस्ती में विद्युत विभाग बिजली का पोल तार लगा कर बल्ब जलाएगा. इसके बाद लोग शांत हुए और आवागमन बहाल हुआ.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें