15 दिनों के अंदर चहारदिवारी का निर्माण कार्य करायें पूर्ण: जिलाधिकारी

15 दिनों के अंदर चहारदिवारी का निर्माण कार्य करायें पूर्ण: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला निबंधन-सह-परामर्ष केंन्द्र का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परामर्ष केन्द्र के चाहरदिवारी निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निदेश दिया कि निर्माण कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण करायें.

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सदर को पूर्व में दिये गये निदेष के बावजुद अभी तक परिसर के अंदर पेड़ लगवाने का कार्य नही किया गया है. इस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सदर को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र के अंदर तथा बाहर अथोचित स्थलों पर छायादार पेड़ लगवाएं.

डी.आर.सी.सी में सात निश्चय योजना के तह्त आने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के मद्ेनजर परिसर के अंदर सही ढ़ग से कैन्टिन के संचालन हेतु जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को निदेश दिया गया कि योग्य जीविका समुह के सदस्यों का चयन कर परिसर के अंदर कैन्टीन का संचालन कराना सुनिश्चित कराया जाय ताकि उचित मूल्यों पर छात्र-छात्राओं, कर्मीयों को भोजन एवं नास्ता उपलब्ध कराया जा सके.

बिहार सरकार की अतिमहत्वकांक्षी सात निष्चय योजना तथा अन्य विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनों/विधार्थियों को उपलब्ध कराने के मद्ेनजर जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि डी.आर.सी.सी परिसर के अंदर तथा बाहर उपयुक्त स्थलों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विधार्थियों की सुविधा हेतु बनाये गये डिस्प्ले खराब है तथा टी.सी.यू (टोकन क्वाईन यूनिट) भी कार्य नही कर रहा है. प्रभारी पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि अविलंब संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर डिस्प्ले बोर्ड तथा टी.सी.यू बनवाना सुनिश्चित करेंगे. यदि नयी डिस्प्ले बोर्ड तथा टी.सी.यू लगाने की आवष्यकता पड़े तो अविलंब नया लगवाना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक को निदेष दिया गया कि कुषल युवा कार्यक्रम के तह्त प्रषिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्लेसमेंट हेतु मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री (जी.ई) के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्रवाई करना सुनिष्चित करेंगे ताकि प्रषिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि डी.आर.सी.सी के माध्यम से प्रषिक्षित युवाआें जिनका प्लेसमेंट अच्छे-अच्छे स्थानों पर कराया गया है उनका फोटो परिचय सहित उपयुक्त स्थान पर गैलरी बनवा कर लगाना सुनिष्चित करें ताकि उससे अन्य युवा भी सरकार के योजनाओं का लाभ उठा सके.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें