चयन मुक्त सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान

चयन मुक्त सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान

चयन मुक्त सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान

इसुआपुर: प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के दो सहायिकाओं के चयन वापसी की आदेश आते ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं में खुशी की लहर दौर गई. आदेश निर्गत होने के बाद योगदान देने आई दोनों आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यालय पर स्वागत किया. माला तथा गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया.

साथ ही उनके सम्मान में गीत भी गाया. प्रखंड के दो सेविकाएं शशि कुमारी तथा संगीता देवी को विभाग ने चयन मुक्त कर दिया था. लेकिन लड़ाई लड़ने के बाद नीतीश कुमार के आदेश के बाद दोनों सेविकाओं ने पुनः आंगनवाड़ी कार्यालय में सोमवार को योगदान दिया.

इस अवसर पर पर सभी सेविकाओं ने खुशी का इजहार किया वही मिठाइयां भी बांटी गई.

मौके पर सुमन देवी, नीरज सिंह, प्रतिमा देवी, अंजू सिंह, सुमित दुबे, सुमन देवी, सविता देवी, उषा देवी, किरण देवी, फुल कुमारी देवी, सपना देवी, मनीषा कुमारी, नगमा बानो, पूनम देवी सहित लगभग सभी सेविकाएं मौजूद थीं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें