शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती पर समारोह का हुआ आयोजन

शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती पर समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: हेमनगर में स्थित संकल्प समाजसेवी संस्थान ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती का आयोजन संयोजक पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर विकास मंत्री उदित राय तथा रामाकांत सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

मुख्य अतिथि उदित राय ने कहा कि भारत देश को आजादी दिलाने में भगत सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उनकी कुर्बानी की बदौलत देश को आजादी मिली थी. भगत सिंह ने 24 साल की छोटी सी उम्र में इंकलाब का नारा बुलंद करते हुए ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम कर दिया था.

इस मौके पर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हेमनगर निवासी नीतीश पांडेय को सम्मानित भी किया गया.

अन्य वक्ताओं ने भी भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर रवि कुमार किरण, पंकज कुमार वसीम आलम, सरवर हुसैन, राज चन्दन, पीयुष तिवारी, नवीन दुबे, शारदा देवी, सुभद्रा सिंह, प्रियंका कुमारी, नीरज राय, मनीष पांडेय, दिवेश भारद्वाज, जयप्रकाश पांडेय, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें