अभाविप ने किया विवि प्रशासन का फूंका पुतला

अभाविप ने किया विवि प्रशासन का फूंका पुतला

Chhapra: अभाविप एवं छात्रसंघ ने संयुक्त रूप से विवि प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस संबंध में विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष की भावना है. स्नातक में 42.95 % छात्र परमोटेड हो जाते हैं और बी.एड. एव बी.टेक में 90% तक छात्रों का पास होना संदेहास्पद है. इन सभी मामलों को लेकर 25 सितम्बर को महामहिम कुलाधिपति तथा कुलपति महोदय को ज्ञापन सौपा गया था परंतु विवि प्रशासन अब तक मौन है. यह विवि के छात्रों के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है. जिसे छात्रसंघ बर्दास्त नहीं करेगा.

वहीं विद्यार्थी परिषद् के विवि संयोजक रितेश रंजन ने बताया कि हमने ज्ञापन सौंप कर ये माँग किया था कि स्नातकोत्तर, स्नातक द्वितीय खंड, बी.एड. एवं बी.टेक. के 100-100 उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक किया जाए. एक जाँच कमिटी गठित कर उत्तर पुस्तिका, अंक सूची, सरणीयन पंजी तथा अंक पत्र पर अंकित नंबरों का मिलान करवाया जाए. मूल्यांकनकर्ताओं की सूची पदनाम व शैक्षणिक योग्यता सहित सार्वजनिक किया जाए और तब-तक के लिए परीक्षा नियंत्रक को पदमुक्त किया जाए. परन्तु कुलपति ने कार्यवाही न करना दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रों के भविष्य से बहुत खिलवाड़ हो चुका है. अगर तत्काल प्रभाव से हमारी मांगें नहीं मानी गई तो छात्रहित में अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह, विशाल कुमार, वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, सह मंत्री अपुर्व भारद्वाज, जयनंदन पंडित, सुमित सिंह, समीर कुमार, राजा गुप्ता, सौरभ राज, ओम प्रकाश, विकाश सिंह, आशीष पांडेय, अजात शत्रु, अमित कुमार समेत अन्य कई छात्र मौजूद थें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें