मशरक में मातृ शिशु-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारी

मशरक में मातृ शिशु-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारी

मशरक: शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। डाॅ. मंनोरंजन सिंह ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर में महिलाओं को उन्हेंं एचआईवी,बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की गई। डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, अरूण कुमार सिंह, रूपेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। जांच शिविर में गर्भवती की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें