छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिला इकाई के द्वारा गुरुवार को एसडीएस कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह को युवा दिवा सके रुपे में मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों पर चला कर देश प्रगति के पथ पर चल सकता है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री विनय कुमार सिंह ने स्वामी जी के विचारों को उपस्थित लोगों से साझा किया.
समारोह को विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, प्राचार्य अरुण सिंह, रामदयाल शर्मा, वेदप्रकाश उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौहान, चौधरी बाबा आदि ने संबोधित किया. संचालन धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया.