मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था ने की समीक्षा

मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था ने की समीक्षा

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना में मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह द्वारा की गई ।

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था)  ने मांझी थन में शनिवार को मांझी थाना कांड संख्या – 38/23 (हत्या)में अब तक गिरफ्तार व कुर्की किये गये अभियुक्तों के विरोध शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा विधि- व्यवस्था बिगाड़ने अथवा तनाव फैलाने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सारण पुलिस के डावर मांझी थाना कांड संख्या 38/23 (हत्या) में कुर्की किये गये 04 अभियुक्तों के विरोध धारा- 174(A) भा0 द0 वि0( द0प्र0स0 की धारा- 82 के अधीन उद्धोषणा पर भी हाजिर न होना) के तहत मांझी थाना कांड संख्या- 45/23, दिनांक-11/02/23 दर्ज किया गया है।

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें