Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोड़ के पास पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के नयका बैजू टोला निवासी शिवा कुमार और अजीत कुमार उर्फ हीरो शामिल है. दोनों ही गिरफ्तार अपराधी डकैती एवं रंगदारी के मामलों में फरार चल रहे थे और पहले भी जेल जा चुके हैं.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लूटा गया 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों ने सघन पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. दोनों ही गिरफ्तार अपराधी डकैती एवं रंगदारी के मामलों में फरार चल रहे थे और पहले भी जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार शिवा कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूटी हुई दो मोबाइल, गांजा 10 किलो, एक बाइक बरामद की गई है. वही अजीत कुमार उर्फ हीरो के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.