डॉ. कमाल अहमद जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

डॉ. कमाल अहमद जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नोडल पदाधिकारी और गंगा सिंह महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कमाल अहमद को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

पार्टी द्वारा इस जिम्मेवारी के लिए नामित किए जाने पर डॉ. कमाल अहमद ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमरदीप के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस सांगठनिक जिम्मेवारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। डॉ. अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को प्रचारित-प्रसारित करना और शिक्षा जगत से जुड़े सवालों को सरकार के समक्ष रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के मनोनयन में सारण प्रक्षेत्र से डॉ. कमाल अहमद को ही नामित किया गया है। डॉ. कमाल अहमद सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत बेला गाँव के निवासी हैं। पटना विश्वविद्यालय, पटना और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत वे लगभग 13 वर्षों तक नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (शिक्षा विभाग, भारत सरकार) की सेवा में पदस्थापित थे। इनकी पत्नी शफ़क बानो जदयू की वरिष्ठ नेत्री हैं।

डॉ. कमाल अहमद के इस मनोनयन पर जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें मुबारक़बाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें