राजेंद्र महाविद्यालय अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

राजेंद्र महाविद्यालय अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य प्रारंभ से ही काफी समृद्ध रहा है और उसमें विभिन्न प्रकार की विधाओं का विकास हुआ है। इन सभी विधाओं मसलन उपन्यास, कहानी, नाटक आदि का अध्ययन छात्रों को एक नई दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाता है।

तत्पश्चात समकालीन वैश्विक परिदृश्य में हिन्दी की स्थिति विषय पर डॉ. रजनीश कुमार यादव के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि 1953 से हिन्दी दिवस शुरू हुआ जो आज निरंतर जारी है। हिंदी के विकास और प्रसार हेतु राजभाषा आयोग और कई संस्थाएं स्थापित की गईं। हिन्दी को ज्ञान के साथ साथ रोजगार से जोड़ने की जरूरत है। हिंदी के प्रति हीन भावना खत्म करने की अवश्यकता है तभी हिन्दी का विकास सही तरीके से हो सकता है। भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम भर होता है अतः किसी भी भाषा को कमतर आंकना उचित नहीं है।

तत्पश्चात दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कविता पाठ किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. विधान चंद्र भारती, डॉ. पूनम, डॉ. संजय कुमार (इतिहास), अकादमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. शादाब हाशमी, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. इकबाल जफ़र अंसारी, डॉ. रचना उपाध्याय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. अब्दु रशीद के., डॉ. रिज़वान अहमद, डॉ. गोपाल साहनी, डॉ. परेश कुमार, डॉ. रामजी पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन, बी. के. मिश्रा, सनोज कुमार सहित कुल 26 लोगों ने कविता पाठ किया।

इस अवसर पर उपर्युक्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के अलावा डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. जी. वकार हैदर, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. दयानंद ठाकुर, मोतिबुर्रहमान, अयान आलम एवं सूरज राम, मनोज दास, विंध्याचल प्रसाद, रमेश प्रसाद सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की बहुसंख्यक उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा एवं आभार ज्ञापन डॉ. इक़बाल जफ़र अंसारी द्वारा किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें