आर्यन भारत गैस में हाथों-हाथ मिल रहा है गैस कनेक्शन

आर्यन भारत गैस में हाथों-हाथ मिल रहा है गैस कनेक्शन

छपरा: भारत गैस उपभोक्ताओं को अब कभी भी और किसी समय गैस की आपूर्ति आसानी से हो जायेगी. क्योंकि शहर के एक मात्र भारत गैस एजेंसी ॐ इंटरप्राइजेज द्वारा 3576 उपभोक्ताओं का कनेक्शन गुदरी श्याम चक स्थित आर्यन भारत गैस एजेंसी में ट्रान्सफर कर दिया गया है. कनेक्शन ट्रान्सफर किये गये उपभोक्ता मूल कागजात के साथ एक पहचान पत्र लेकर कार्यालय में संपर्क कर अपने खाते को अपडेट कर सकते है ताकि उन्हें ससमय गैस की आपूर्ति हो सके.

आर्यन गैस के प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि हाथों-हाथ नए कनेक्शन को दिया जा रहा है. वही BPL धारकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. मालुम हो कि अस्पताल चौक से पश्चिम, भगवान बाजार, काशी बाजार, दौलतगंज, रतनपुरा, गुदरी, ब्रह्मपुर आदि मुहल्ले के उपभोक्ताओं का ट्रांसफर हुआ है.                     

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें