जब ग्राहकों की जगह लाइन में लगा पासबुक!

 

देश में नोट बंदी के बाद रोज नए नए तरीके अपना कर हर कोई बस पैसा पाने की जुगत में है. बैंक और पोस्ट ऑफिस खुले नही की लंबी लंबी कतारें लग जा रही है. एटीएम का भी इन दिनों यही हाल है. आखिर पैसा सबों की जरुरत जो है सो नई तरकीब ही अपना ली.

आमतौर पर बैंक के बाहर हमने ग्राहकों को लाइन में खड़े होते देखा होगा. लेकिन नोट बंदी के बाद लाईन में लगने वाले ग्राहकों की संख्या में अचानक वृद्धि आयी है.आलम यह है कि कई बैंक शाखाओं के बाहर ग्राहकों के खड़े होने की भी जगह नही मिल पा रही है. जिससे आसपास के दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ रही है.

इस समस्या से कई बार तो दुकानदारो और लाइन में लगे ग्राहकों के बीच कहा सुनी भी हो जा रही है. आखिरकार ग्राहकों ने नई तरकीब अपनाई और अपने खड़े होने के बदले बैंक के पासबुक सहित अन्य कागजातों को ही लाईन में लगा दिया.

बहरहाल यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बैंक की शाखा खुलने के पहले ही दो, तीन लाईने लग जा रही है. शाखा खुलने के बाद आपाधापी शुरू हो जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.