IMA के आह्वान पर चिकित्सकों ने दिया धरना

IMA के आह्वान पर चिकित्सकों ने दिया धरना

छपरा: IMA के आह्वान पर स्थानीय चिकित्सकों ने आधुनिक चिकित्सा शिक्षा पद्धति एवं चिकित्सकों के सम्मान के ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में धरना दिया.

एकदिवसीय धरना के लिए चिकित्सकों की रैली IMA भवन से निकलकर नगरपालिका चौक पहुंची. जहां संघ के डॉ. सी एन गुप्ता, डॉ. आर सी पांडेय, डॉ डी के ओझा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजया रानी सिंह के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया.

IMA के साचिव डॉ तौसीफ ने बताया कि आय दिन चिकित्सकों के सम्मान पर हमला हो रहा है. चिकित्सक विरोधी एवं संविधान विरोधी क्लीनिकल इंस्टेब्लिसमेंट एक्ट 2010 जिससे बिहार सरकार ने अंगीकृत कर लिया है को केंद्र सरकार विलोपित करे अथवा बिहार सरकार डी अडॉप्ट कर 2007 में बिहार द्वारा गठित क्लीनिकल इंस्टेब्लिसमेंट एक्ट को राज्य में लागू करे. साथ ही कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गयी.

धरना में डॉ सीएन गुप्ता, डॉ तौसीफ, डॉ आर.सी पांडेय, डॉ डी के ओझा, डॉ एस. विश्वकर्मा, डॉ संजीव जायसवाल आदि चिकित्सक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें