जाम से बचने के लिए मिलेगा वैकल्पिक मार्ग, श्यामचक से बिनटोलिया के बीच बनेगी पीसीसी सड़क: रूडी

जाम से बचने के लिए मिलेगा वैकल्पिक मार्ग, श्यामचक से बिनटोलिया के बीच बनेगी पीसीसी सड़क: रूडी

Chhapra: शहर की जाम से बचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होगा. मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने पर यह वैकल्पिक मार्ग लोगों के लिए सहायक साबित होगा. छपरा सदर प्रखण्ड के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 के श्यामचक से बिनटोलिया तक 2.10 किलोमीटर के पीसीसी पथ के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राप्त हो चुकी है. अगले दो माह के अंदर ही पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने दी.

सांसद ने बताया कि 104.68 लाख की लागत से बनने वाला पथ निविदा की प्रक्रिया में है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

विदित है कि जनहित के मुद्दों को सरकार की नजर में लाने और उसके समाधान होने तक प्रयासरत रहने वाले प्रखर जनप्रतिनिधियों से ही जनता की अपेक्षा रहती है. सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी से भी जनता की अपेक्षा सदा बनी रहती है और सांसद उनकी उम्मीदों को पूरा भी करते है. श्यामचक, बिनटोलिया की जनता ने भी सांसद से पीसीसी पथ के निर्माण की उम्मीद करते हुए अपनी आकांक्षा श्री रुडी तक पहुंचाई. जनता की उम्मीदों के अनुरूप सांसद ने अपने प्रयास से इसे पूरा करते हुए सदर श्यामचक से बिनटोलिया तक पीसीसी पथ के निर्माण की ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति के साथ ही राशि भी आवंटित करवाई.

श्री रुडी ने कहा कि इस पथ के निर्माण से बिनटोलिया, जरूआ, चंचौरा मुसेहरी के लोगों को तो फायदा पहुंचेगा हीं साथ ही ईनई, नैनी, फकुली, उमधा के ग्रामीणों को शहर में प्रवेश किये बिना ही बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, छपरा जंक्शन का निर्माणाधिन उत्तरी छोर और जगदम कॉलेज से हो कर बाहर निकलने का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. इस तरह से इस पथ का उपयोग स्थानीय बाईपास के रूप में भी किया जा सकता हैं. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 102 जाने में काफी समय की बचत होगी. इसके निर्माण के बाद यातायात का बोझ शहर की सड़कों पर कम होगा औ शहर के जाम से बचने का वैकल्पिक मार्ग मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें