शोपियां में आतंकी हमला, यूपी के दो श्रमिकों की मौत, लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

शोपियां में आतंकी हमला, यूपी के दो श्रमिकों की मौत, लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

शोपियां: शोपियां जिले के हरमेन इलाके में रह रहे श्रमिकों के कमरे के भीतर ग्रेनेड से सोमवार देररात किए गए आतंकियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मजदूर कानपुर (यूपी) के रहने वाले हैं। हमला कर भागे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इमरान बशीर गनी पकड़ा गया । मंगलवार को भी सुरक्षाबलों का आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है।

एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार के अनुसार पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकी ने ही ग्रेनेड फेंका था। सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे कानपुर और अन्य प्रदेशों के श्रमिक अपने कमरे में सो रहे थे। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फटा। इसमें दो श्रमिक घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान मुनीर अहमद और सागर अली के रूप में हुई है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें