UP के बिजनौर में NIA के डिप्टी एसपी की गोली मारकर हत्या

UP के बिजनौर में NIA के डिप्टी एसपी की गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डिप्टी एसपी व पठानकोट हमले की जांच टीम के सदस्य तनजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को दो बदमाशों ने गोली मार दी. डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

एनआईए ने इसे गंभीर घटना बताया है. इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है. एटीएस के आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
तनजील अहमद अपनी पत्नी के साथ एक शादी से लौट रहे थे कि उन्हें रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी. अहमद पांच साल से एनआईए के लिए काम कर रहे थे. एटीएस और एनआईए की टीम मुरादाबाद के उस अस्पताल में पहुंच गई है, जहां अहमद का शव रखा गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें