नई दिल्ली: विश्व कप में भारत की हार के बाद खेल प्रेमियों के चेहरे पर जो उदासी थी वो अब कहीं ना कहीं 9 अप्रैल से शुरू हो रहे IPL से थोड़ी कम होती दिख रही है.
देश पर IPL का खुमार चढ़ने लगा है. बच्चे हो या बूढ़े, घर की महिलाएं हो या देश के युवा सभी IPL का एक साल सिद्दत से इंतज़ार करते है.
IPL तो 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन IPL वाली धुन ज्यादातर सुनने को मिल रही है. कोई अपने मोबाइल का रिंगटोन लगा चूका है तो कोई IPL वाली धुन को डाउनलोड करने में लगा है.
भारत की हार के बाद चौक चौराहों पर विश्व कप की चर्चाएं नही हो रही है. अगर चर्चाएँ हो भी रही है तो है IPL और हो भी क्यूँ ना, क्यूंकि इंडिया का त्योहार जो आ रहा है.