भारत के पास दुनिया को देने के लिए काफी कुछ: मोदी

रियाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए काफी कुछ है विशेष तौर पर प्रतिभावान एवं हुनरमंद श्रमशक्ति के रूप में और उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को लेकर इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दुनिया की नजरों में भारत अन्य देशों में से एक देश भर था लेकिन अब यह ‘एक महत्वपूर्ण देश’ बन गया है. मोदी ने कहा कि ‘वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत बनाई है. आज भारत आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा है और दुनिया हमारी ओर देख रही है. सौ करोड़ से अधिक लोगों का देश काफी कुछ कर सकता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 30 वर्षों के बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. भारत के युवा इस देश की शक्ति हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.