संसद के विशेष सत्र के मुद्दों को साझा करे मोदी सरकार: कांग्रेस

संसद के विशेष सत्र के मुद्दों को साझा करे मोदी सरकार: कांग्रेस

नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने मांग की है कि मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र के मुद्दों को साझा करे। सरकार बताए कि 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद के विशेष सत्र का एजेंडा क्या है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र को लेकर देश को गुमराह कर रही है। यह सरकार संसदीय परंपराओं का पालन नहीं कर रही है। मोदी सरकार ने संसद के विशेष सत्र की घोषणा तो कर दी है लेकिन मुद्दे तय नहीं कर पा रही है।

गोगोई ने बताया कि आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी संसदीय दल की रणनीतिक बैठक हुई। यह बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई। इस बैठक में हमने देश की आर्थिक समस्या, हिमाचल प्रदेश की आपदा और मणिपुर की अस्थिरता के साथ ही गौतम अडानी के संदर्भ में चर्चा की। गोगोई ने कहा कि आज रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने निवास पर आई.एन.डी.आई.ए, के घटक दलों के नेताओं को बुलाया है। यहां भी देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने और सुझाव देने के लिए तैयार है। अब सवाल मोदी सरकार से है कि क्या वो अपना एजेंडा बताएंगे?

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें