New Delhi: चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव की प्रक्रिया 29 नवम्बर के पूर्व पूरी कर ली जाएगी.
चुनाव आयोग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों के विधानसभा के लिए 65 सीटों पर उपचुनाव और लोकसभा के एक सीट पर उपचुनाव के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर 2020 से पहले पूरी कर ली जाएगी. आयोग ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
आयोग के इस घोषणा के साथ ही यह तय माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर यानी अक्टूबर-नवम्बर में सम्पन्न होगा. आयोग इसे लेकर अधिसूचना कब जारी करता है इसका सभी को इंतजारी रहेगा.