New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के धवन का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली.
आर के धवन को अपनी शादी की वजह से भी जाना जाता है. दरअसल उन्होंने 74 साल की उम्र में 59 साल की अचला से 16 जुलाई 2012 को शादी की थी.
आर के धवन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भरोसेमंद रहे. धवन एक ऐसे शख्स थे, जो इंदिरा गांधी की हत्या के प्रत्यक्ष गवाह थे. उन्होंने साल 1962 से 1984 तक इंदिरा गांधी के साथ काम किया. 1975-77 में आपातकाल के दौरान भी वो इंदिरा गांधी के काफी करीब थे. आर के धवन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भरोसेमंद रहे. वे उनके निजी सचिव रहे हैं.