डोरीगंज: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. यह देशी शराब एक पिक अप वैन में लादकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान डोरीगंज पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छपरा हाजीपुर मार्ग पर पिकप वैन से देशी शराब बरामद किया. जिसके बाद शराब के साथ साथ वाहन भी जब्त कर लिया गया. शराब की मात्रा 400 लीटर बताई गयी है. इस मामले में के व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है. इस पिक अप वैन के साथ दो मोटर साइकलों को भी जब्त किया गया.
छपरा ने 270लीटर महुआ जब्त
इसके अलावें छपरा के बड़ा तेलपा से पुलिस ने 270 लीटर महुआ जब्त कर लिया है. इसे पोलीथिन में छुपकर 9 अलग अलग बोरो में रखा गया था. इसके अलावें मकर थाना में 10 लीटर देशी शराब के एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया.