चाईनीज मटर के खेप के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी महादेवपट्टी के जवानों ने 40 बोरी चाइनीज मटर के साथ सात तस्कर को गिरफ्तार कर पिपरौन कस्टम को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढी जिला के चरौत गांव निवासी धर्मेन्द्र पंडित व हरलाखी थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी मनीष कुमार पासवान, पवन दास, विकाश कुमार, रौशन कुमार, उपेंद्र पंडित व भरत कुमार के रूप में हुई है.

उक्त तस्कर नौ साइकिल पर तस्करी के लिये मटर लेजा रहे थे. इन तस्करों में आधे से अधिक नाबालिग हैं. इस बाबत पिपरौन कैंप के उप निरीक्षक हंसराज ने कहा कि शनिवार की रात करीब नौ बजे एसएसबी महादेवपट्टी बीओपी के नाका पार्टी के जवानों ने देखा कि नेपाल से मटर की बोरी लेकर सभी तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.