पटना एम्स का ओपीडी हुआ शुरू, नंबर लगाने के लिए इस नंबर पर करें डायल

पटना एम्स का ओपीडी हुआ शुरू, नंबर लगाने के लिए इस नंबर पर करें डायल

पटना: करीब नौ महीने तक बंद रहने के बाद पटना एम्स की सामान्य ओपीडी सोमवार से एक बार फिर खुल गया. पहले दिन सोमवार को ओपीडी में 160 मरीजों का इलाज किया गया. दूसरी ओर पटना एम्स में इनडोर में भी मरीजों को भर्ती करवाया जा सकता है.

इसके लिए मरीजों को कोरोना जांच करवा कर एम्स जाना जरूरी है. कोरोना जांच बाहर से ही करवानी होगी और यह तीन दिनों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. जो भी कोरोना निगेटिव मरीज होंगे वे ही एम्स के सामान्य वार्ड में भर्ती किये जायेंगे. वहीं पटना एम्स में कोरोना का इलाज पूर्व की तरह चलता रहेगा. अब कोरोना का इलाज 150 बेड पर होगा.

ओपीडी में नंबर लगाने के लिए मोबाइल नंबर 9470702184, 9470702235 और 0612-2451070 पर एक दिन पूर्व ही कॉल करना होगा. हर विभाग में रोजाना मात्र 20 मरीजों को ही देखा जायेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें