मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने एक बेटे को जन्म दिया है. सलमान खान मामा बन गए हैं. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा शहजादा आहिल आ गया है.
बताते चलें कि अर्पिता खान सलमान खान की छोटी बहन हैं. अर्पिता खान और आयूष शर्मा की शादी 18 नवंबर 2014 को बहुत धूमधाम से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में की थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं.