कार और बाईक समेत वाहन बीमा 1 अप्रैल से हो जायेगा महंगा

कार और बाईक समेत वाहन बीमा 1 अप्रैल से हो जायेगा महंगा

दिल्ली: एक अप्रैल से कार और मोटरसाइकिल समेत वाहन बीमा महंगा हो जाएगा. अगले वित्त वर्ष सेबीमा नियामक इरडा ने बीमा प्रीमियम 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. 1,000 सीसी तक छोटी कारों के लिये थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम अब 39.9 प्रतिशत बढ़कर 2,055 रूपये होगा जो फिलहाल 1,468 रूपये है. वहीं 1000 से 1,500 सीसी तक के प्रीमियम में भी करीब 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

बड़ी कारों तथा SUV पर 25 प्रतिशत बढ़ाये गये हैं. यह अप्रैल से 6,164 रूपये हो जायेगा. जो फिलहाल 4,913 रूपये है. इरडा ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति सूचकांक सीआईआई पिछले साल के मुकाबले 5.57 प्रतिशत बढ़ा. अर्थात यह 2014-15 में 1,024 से बढ़कर 2015-16 में 1081 हो गया.

मोटरसाइकिल तथा स्कूटर पर भी प्रीमियम बढ़े हैं. 75 सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिये बीमा प्रीमियम 569 रपये होगा जो अभी 519 रपये है. वहीं 75 सीसी से 150 सीसी तक की बाइक के मामले में बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से 15 प्रतिशत बढ़कर 619 रपये जबकि 150 से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल के मामले में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. हालांकि करीब 350 सीसी की मोटर-बाइक के मामले में प्रीमियम कम हुआ है और यह 884 रपये है.

थ्री व्हीलर्स के मामले में भी मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है. साथ ही एक नई श्रेणी ई-रिक्शा छह यात्रियों को ले जाने वाली पेश की गयी है और इसके लिये मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,125 रपये तय की गयी है. पब्लिक कैरिअर के मामले में प्रीमियम में 15 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

Photo: Google

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें