विद्वत परिषद् की जिला समिति का होगा गठन: रामदयाल

Chhapra: विद्या भारती के बिहार क्षेत्र (बिहार-झारखण्ड) के संयोजक राम दयाल शर्मा ने बताया की जल्द ही बिहार के सभी जिलों में विद्वत परिषद् की जिलावार समिति का गठन किया जायेगा.

उन्होंने बताया की विद्वत परिषद् का मुख्य कार्य समाज में फैली विचारों की भ्रांतियों, ज्वलंत समस्याओं पर गोष्ठी, सेमिनार के माध्यम से समीक्षा करना है.

आज जब संस्कृति और इतिहास को से छेड़छाड़ की बातें सामने आती है, ऐसे में विद्वत परिषद् सजग होकर इसकी निगरानी करेगा. साथ ही किस उम्र में किस प्रकार की शिक्षा आवश्यक है इसे भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए आदि विषयों पर अपनी राय शीर्ष अधिकारीयों तक देगा .

उन्होंने बताया कि विद्वत परिषद् के द्वारा गत दिनों पटना, गया, फारबिसगंज आदि स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे विद्वानों ने भाग लिया.

पटना में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय मृदुला मिश्रा, प्रो सचिदानंद, डा. राजीव रंजन, डा० अजय, संगठन मंत्री दिवाकर घोष, विभाग निरीक्षक वीरेन्द्र आदि उपस्थित थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.