Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, रोटरी सारण के सचिव सुरेंद्र गुप्ता तथा रोटरी सारण के अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल की उपस्थिति में अध्यक्ष अनिकेत एवं सचिव टुन्ना सिंह ने सर्वश्रेष्ठ रोट्रेक्टर आॅफ द माह का अवार्ड दिया गया.
रोट्रेक्टर आॅफ द मंथ का मिला अवार्ड
2017-12-13