मानव श्रृंखला के दिन कार्य करने वाले शिक्षकों को मिलेगा यह लाभ, उप सचिव ने जारी किया पत्र

Chhapra: आगामी 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह और दहेज़ प्रथा के उन्मूलन को लेकर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला के दिन जिले के सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे.अवकाश के दिन कार्य करने के लिए शिक्षकों को एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फ़िरोज द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बाल विवाह और दहेज़ प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

21 जनवरी को रविवार होने के बावजूद सभी स्तर के विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए है.

जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय से श्रृंखला में भाग लेने वाले बच्चों के सकुशल वापसी की जिम्मेवारी विद्यालय के शिक्षकों की होगी.

वही विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में संचालित किये जायेंगे.साथ ही इस दिन मध्य विद्यालयों में एमडीएम बनाकर बच्चों को खिलाया जाएगा.

हालांकि इस मानव श्रृंखला से वर्ग एक से पांच तक के छात्रों को अलग रखा गया है.

अवकाश के दिन कार्य करने के लिए शिक्षकों को एक दिन का क्षतिपूर्ती अवकाश दिया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.