Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाज़ार स्थित एक दो मंजिले मकान के किचेन में गैस का चूल्हा जलाते समय आग लगने से अफरा तफरी मच गई. लोगों ने सूझ बूझ से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया.
गृहणी सरिता देवी ने बताया कि सिलेंडर के खत्म होने पर नया सिलेंडर आज ही लगा. जिसके बाद खाना बनाते समय उसमे आग पकड़ लिया. आनन फानन में पड़ोसियों की मदद स सिलेंडर की आग को बुझा कर उसे खाली जगह में रखा गया. मुहल्ले वासियों की सूझ बूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
सूचना पाकर अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के घरों के लोग जुट गए और सभी सावधानी से गैस जलाने की चर्चा करते दिखे.