OMR Sheet पर होगी गुरु जी की परीक्षा

छपरा: गुरु जी की गुणवत्ता जांच की परीक्षा OMR Sheet पर होगी.

परीक्षा  मे OMR Sheet कार्बन युक्त होगा, जिसके कार्बन कौपी ओएमआर परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकते है. इससे ना सिर्फ शिक्षक अपने दिए गये उत्तर का मिलान कर सकते हैं, साथ ही साथ परिषद को पुनः मूल्यांकन से भी निजात मिलेगी.

19 जुलाई को होने वाली दक्षता परीक्षा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. सोमवार 11 जुलाई से 13 जूलाई तक दक्षता  परीक्षा का प्रवेश पत्र  जिला मुख्यालय से वितरण किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ गुरु जी को OMR Sheet का नमूना पत्र भी दिया जाएगा. जिससे कि शिक्षक रौल नंबर, कोड सहित उत्तर देने की प्रक्रिया से पूर्व में अवगत हो सके.

दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिबाधित एवं हड्डी रोगी शिक्षकों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परिषद् द्वारा परीक्षार्थियों को OMR Sheet पर ओवराईटिग नहीं करने की सलाह दी गई है. जिससे कि कम्प्यूटर को OMR Sheet जांच करने में परेशानी ना हो. बताते चलें कि कम्प्यूटर OMR Sheet पर की गई ओवराईटिग को नहीं जांच पाता है.

सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों की दक्षता जांच को लेकर योगदान के तीन वर्ष पश्चात् यह परीक्षा आयोजित की जाती है. पूर्व में आयोजित दो परीक्षाओं में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का प्रयोग किया गया था. लेकिन इस बार यह परीक्षा OMR Sheet के जरिए ली जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.