मानदेय लंबित होने पर नपेगें पदाधिकारी

छपरा: बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

इस बाबत शिक्षा विभाग की साक्षरता शाखा को पत्र भेजकर यह दिशा निर्देश जारी किया गया है. जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को भेजे गए पत्र के अनुसार बिना किसी ठोस कारण के टोला सेवक, तालिमि मरकज़ और केआरपी के मानदेय एवं यात्रा भत्ता के भुगतान में देरी ना करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र में कहा गया है कि अनुपस्थिति विवरणी तथा अनुश्रवन प्रपत्र के आधार पर प्रतिमाह नियमित तौर पर ससमय मानदेय भुगतान किया जाए. किसी भी आरोप की जल्द से जल्द की जाए तथा तथ्य हीन आरोपों पर ध्यान ना देकर भुगतान किया जाए. पैसो की अनुपलब्धता पर राज्य कार्यालय से अविलम्ब मांग करें.

मानदेय भुगतान में देरी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला मुख्यालय तक के पदाधिकारी पर बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने पर कार्रवाई की जा सकती है.

0Shares
A valid URL was not provided.