छात्र संगठन एआईएसएफ का मना 86वां स्थापना दिवस

छात्र संगठन एआईएसएफ का मना 86वां स्थापना दिवस

झंडोत्तोलन, और शहीद वीर भगत सिंह के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों ने लिया संकल्प, बनायेंगे भगत सिंह के सपनों का देश

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई ने संगठन का 86वां स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर, छपरा में मनाया।
इससे पहले संगठन के राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया।


इसके बाद मौजूद सभी सदस्यों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और केक काटकर मिठाइयां बांटी. इस दौरान संगठन के सदस्यों ने भगत सिंह के सपनों का देश बनाने का संकल्प लिया।
संगठन के 86वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने संगठन के स्थापना इसके उद्देश्य एवं संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि आज ही के दिन 85 साल पहले संगठन की स्थापना किया गया था। किसी भी संगठन के लिए 85 वर्षों का सफर असाधारण है। यह सफ़र संघर्षों एवं कुर्बानियों का है। आजादी के सात दशक बाद भी देश में शासकों के चेहरे बदले लेकिन कमोबेश नीतियां वही रही, हालात आज बद से बदतर होती जा रही। देश में एक सोची- समझी साजिश के तहत फासीवादी ताकतें लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर अपनी एजेंडे को थोपने की फिराक में है। इसके खिलाफ हम सभी छात्र-युवाओं को पूरी ताकत और एकजुटता के साथ पढ़ाई-लड़ाई तेज कर भगत सिंह के सपनों का देश बनाने के संकल्पों के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
वहीं जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में जब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का जिस प्रकार निजीकरण की ओर रुख मोड़ा जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में हम सभी छात्र-युवाओं को दृढ़ संकल्प के साथ भगत सिंह के सपनों को साकार करना है। तभी समानता और समरूपता धरातल पर नजर आएगी।
आज के स्थापना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीआई जिला मंत्री कॉ. रामबाबू सिंह, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, देवेंद्र पांडे, विकास कुमार, रोहन कुमार, गुड्डू कुमार, नवजीवन कुशवाहा, रौनक कुमार, रवि कुमार गुप्ता, अमन कुमार यादव, अन्य मौजूद थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें