जलालपुर: लगातार हो रही तेज बारिश से जलमग्न हुए रास्ते व खेत खलिहान

जलालपुर: लगातार हो रही तेज बारिश से जलमग्न हुए रास्ते व खेत खलिहान

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश से खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं | सम्होता स्थित संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के चारों तरफ 2 से 3 फुट तक पानी फैल गया है |इससे वहां आने वाले शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना है| इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पानी अधिक हो जाने के कारण महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है| वही संन्यासी उच्च विद्यालय में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |हुई तेज बारिश में खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं |मुख्य सड़कों पर आवागमन नहीं के बराबर है |चट्टी बाजारो मे दुकानें खुली है लेकिन खरीदार नहीं दिख रहे हैं|

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें