एसबी कोचिंग सेंटर के छात्रों नें 12वीं परीक्षा में लहराया परचम

एसबी कोचिंग सेंटर के छात्रों नें 12वीं परीक्षा में लहराया परचम

Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक पर स्थित एसबी कोचिंग सेंटर के बारहवी के अधिकांश विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता पाई है. जिसमें दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

एसबी कोचिंग के निदेशक बंटी सिंह और अंकित सिंह गोलू ने बताया कि विद्यार्थियों ने कोचिंग की गरीमा को बरकरार रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने जिला का नाम रौशन किया है। इस बार संस्थान की ओर से डौली कुमारी 434, आर्यन राज 430, आदिल इमाम 417, मनिष ठाकुर 414, करण 411, नंदन 404, शनी 392, स्वीटी 389, विकास 389, प्रियंका 387, गौरव 386, खुशनुमा 385, खुशी सोनी 378 सहित दो दर्जन से अधिक बच्चो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।

शनिवार को बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम प्रकाशित होने के बाद संस्थान के विद्यार्थी कोचिंग में शिक्षकों का आशीर्वाद लेने पहुंचे और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर बधाई दिए.

इस मौके पर बंटी सिंह ने कहा कि साल भर छात्रों की मेहनत और लगन के कारण ही आज संस्थान के शत प्रतिशत छात्र बेहतरीन अंक से पास हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें