#InterExamResult: कॉमर्स संकाय में आलोक कुमार गुप्ता बने संयुक्त जिला टॉपर

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हो गया है। परीक्षा के वाणिज्य संकाय में सारण के एक छात्र और एक छात्रा संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।

परीक्षा में राजेंद्र कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी आलोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सारण में टॉप किया है।

आलोक गुदरी निवासी व्यवसायी सुशील कुमार उर्फ गोविंद कुमार के पुत्र हैं। आलोक को 440 अंक मिले हैं।

सारण टॉपर बने पर छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में आलोक ने कहा कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते है। आगे की पढ़ाई वह और भी मन लगाकर करेंगे ताकि अपने सपने को पूरा कर सकें। आलोक के पिता सुशील कुमार उर्फ गोविंद कुमार ने कहा कि वह मेहनती है। अपनी मेहनत से उसने सभी का मान बढ़ाया है।

आलोक के इस उपलब्धि पर मां सीमा देवी, चाचा धर्मेंद्र कुमार, भीम कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार समेत मुहल्लावासियों ने बधाई दी है।

वहीं राजेंद्र कॉलेज की ही छात्रा आशिका कुमारी को भी 440 अंक मिले हैं। दोनों संयुक्त रूप से सारण टॉपर हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.