Chhapra: गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के D. El. Ed सत्र 2021- 2023 के फाइनल ईयर के परीक्षा में 91% अंक लाकर महाविधालय का गौरव बढ़ाया है।
ज्ञातव्य है की बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा प्रकाशित D.El.ed सत्र 2021- 2023 के परीक्षा परिणाम के अनुसार महाविधालय की छात्रा रोजी खातून तथा रिया राज ने 91% अंक लाकर कॉलेज का नाम रौशन किया है। राज्य के टॉपर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का सफल प्रयास किया है।
गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन शैक्षणिक क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रहा है और आने वाले समय में शिक्षा जगत में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।