विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Chhapra: सारण जिले में अपनी अनोखी छवि बिखेरता एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में वी० आई० पी० ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह उपस्थित हुए।

फार्मेसी संस्थान के संचालक द्वारा मुख्य अतिथि को बुके तथा अंग-वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनका अभिवादन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के उपस्थिति पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के साथ-साथ फार्मेसी संस्थान के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण तथा सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा चार्ट पेपर पर चित्रकारी के माध्यम से और स्वयं के प्रयोग द्वारा ब्लड बॉटल और रक्तदाताओं की तस्वीरें बनाकर लोगों के बीच इसकी विशिष्टता भरे संदेश को पहुँचाते हुए रक्त के महत्व को समझाने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात उपस्थित सभी संस्थान सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है, जो फार्मेसी से जुड़े हर छोटे-बड़े दिवसों को इतनी बेहतरीन तरीके से आयोजित कर लोगों के बीच एक प्रभावी संदेश पहुँचाते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि रक्त के बिना शरीर हाड़-मांस का ढांचा है। खून की जरूरत होने पर अगर समय से रक्त की पूर्ति न की जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिए की जा सकती है। इस कारण लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है, ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद को रक्तदान कर सके और एक जीवन बचा सके।

रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के प्राचार्य ने अपने मंतव्यों में कहा कि रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी, तब से हर साल 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाने लगा। इस दिन को 14 जून को ही मनाने का खास कारण यह है कि “वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर” ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी। उनके इस योगदान के लिए 1930 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रक्तदाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित हैं, जिनका जन्मदिन 14 जून को होता है। रक्तदान एक ऐसा दान है जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है, अतः हम सभी को सामर्थ्यतानुसार इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें