15 दिन में नही होगी परीक्षा तो छात्र संघ वीसी और रजिस्ट्रार पर दर्ज कराएगा मुकदमा

15 दिन में नही होगी परीक्षा तो छात्र संघ वीसी और रजिस्ट्रार पर दर्ज कराएगा मुकदमा

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शिथिल पड़ी परीक्षा प्रणाली को लेकर आखिरकार छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.

आरएसए और छात्र संघ युवा जदयू के बैनर तले विविश्विद्यालय में प्रदर्शन करने लगें. छात्र इतने उग्र थे कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपना कपड़ा भी उतार दिया और कुलसचिव के कक्ष में प्रवेश कर उन्हें 3 घंटे तक बंधक बना लिया.

हालांकि इस दौरान विवि में छात्रों और विवि पदाधिकारी के बीच नोकझोक भी हो गयी लेकिन कर्मियों और अन्य पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और वार्ता की पहल शुरू हुई.

छात्र संघ ने छात्रों की लंबित परीक्षाओं को अविलंब कराने की मांग रखी जिसपर वीसी ने 10 दिनों का समय मांगा. इस बाबत छात्रों ने उन्हें 15 दिनों का समय यह कहकर दिया कि अगर 15 दिनों के अंदर परीक्षाओं का आयोजन नही होता है तो छात्र संघ छात्रों से झूठ बोलने के लिए वीसी और रजिस्ट्रार पर मुकदमा भी दायर करेंगे.

छात्रों का कहना है कि विवि में अब सिर्फ बाते हो रही है पदाधिकारी छात्रहित में कोई काम नही कर रहे है.जिससे छात्र का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें