लालू-केजरीवाल के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा को सुशील मोदी ने बताया ‘गद्दार’

लालू-केजरीवाल के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा को सुशील मोदी ने बताया ‘गद्दार’

पटना: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट बम के बाद प्रदेश बीजेपी में घमसान मच गया है. शत्रुघ्न सिन्हा के लालू के समर्थन वाले ट्वीट के बाद बीजीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रु पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो शख्स मशहूर है, उस पर एतवार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किये जाये.

सुशील मोदी ने आगे लिखा है कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के शत्रु कूद पड़े. इससे पूर्व शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर यह कहा है कि नकारात्मक राजनीति और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है, उस पर अब विराम लगना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा है कि लालू यादव, अरविंद केजरीवाल या सुशील मोदी, आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें