खबर का असर: स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ देखें…

खबर का असर: स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहाँ देखें…

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आखिरकार छात्रहित को ध्यान में रखते हुए स्नातक सत्र 14-17 के प्रथम खंड की परीक्षा पूर्व घोषित तिथि 15 जून से कराने जा रही है.

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. परीक्षा के लिए छह ग्रुप बनाये गए है.

इसे भी पढ़े: छात्रों के भविष्य से कबतक खिलवाड़ करेगा जयप्रकाश विश्वविद्यालय

ग्रुप ए में गणित, आईएफएफ, संगीत, दर्शनशास्त्र, भूगोल, ग्रुप बी में इतिहास, एआईएच, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान. वही ग्रुप सी में भौतिकी, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में रसायनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, ग्रुप इ में जंतु विज्ञान, एकाउंट्स और ग्रुप एफ में बॉटनी, साइकोलॉजी, भोजपुरी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू शामिल है.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक वहीँ दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

विश्वविद्यालय के पीआरओ केदारनाथ हरिजन ने बताया कि कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश में भी परीक्षा लेने निर्णय लिया है. ये परीक्षाएं काफी लम्बे समय से लंबित थी. परीक्षा करने को लेकर विवि प्रशासन 1 जून से 30 जून ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया इसके एवज में शिक्षकों को नियमानुसार छुट्टियों के बदले अवकाश दिया जायेगा.

विश्वविद्यालय के इस निर्णय के बाद चिंतित छात्रों में ख़ुशी देखी जा रही है.

यह भी पढ़े: स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा 15 जून से

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें