दिनदहाड़े SP कार्यालय के सामने चली गोली, एक घायल

छपरा: शहर के बीचों बीच आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने दिनदहाड़े गोली चलाकर एक बार फिर अपनी सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर अपराधियो ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. गोली एक निजी कंपनी के कर्मी पर चलाई गई थी लेकिन गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद से जहाँ चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस हरकत में है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रेडिएंट कंपनी के कर्मी छपरा जंक्शन से 22 लाख रुपये लेकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित आरक्षण काउंटर से भी जमा रकम लेने थे. अभी कर्मी पैसा लेकर निकल ही रहे थे कि दो अपराधियो ने धावा बोल दिया. एक ने कमर पकड़ कर पैसे से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. जिसपर कर्मी ने बैग काउंटर के भीतर फेक दिया.

लेकिन इसी बीच दूसरे अपराधी ने गोली मार दी. जिसमे रसूलपुर असहनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव के कमर मे गोली लगी हालांकि वह गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद उपेंद्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.