बिहार बोर्ड डीएलएड 2018-20 और 2019-21 का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड डीएलएड 2018-20 और 2019-21 का रिजल्ट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2018-20 के सेकेंड इयर का परीक्षाफल जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड (फेस-टू-फेस) के दोनों सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट गुरुवार से http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा दो दिसंबर से आठ दिसंबर 2020 तक हुई थी. वहीं, डीएलएड सत्र 2018-20 की परीक्षा 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित हुई थी.

पटना हाइकोर्ट ने उन शिक्षकों को हटाये जाने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने 30 मार्च, 2019 तक डिप्लोमा इन एजुकेशन नहीं किया था. न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने यशवंत कुमार सहित 11 याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद 50% से कम अंक लाये थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें