आर्मी की तैयारी के लिए छपरा का सैनिक COMPETITION POINT बना युवाओं की पहली पसंद

आर्मी की तैयारी के लिए छपरा का सैनिक COMPETITION POINT बना युवाओं की पहली पसंद

Chhapra: छपरा के बजरंग नगर स्थित COMPETITION POINT के दूसरे ब्रांच सैनिक कॉम्पटीशन पॉइंट में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी जल्द शुरू होने वाली. यह संस्थान पूर्णतः आवासीय है. यहाँ सेना दौड़ निकालने के बाद छात्रों के लिए पढ़ने रहने तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था है. इस संस्थान को छात्र ने अलग-अलग शिक्षक के मार्गदर्शन में मेहनत करके देशभर में पहला स्थान भी लाया है.

संस्थान के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि यहां आर्मी दौड़ निकाले हुए बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण रूप से तैयारी कराई जाती है. सभी छात्रों को अलग-अलग शिक्षकों द्वारा क्लास तथा TEST की व्यवस्था कराई जाती है.

यहां आर्मी GD, TECHNICAL, CLERK,TRADE नर्सिंग असिस्टेंट आदि की तैयारी कराई जाती है. प्रभात सिंह ने यह भी बताया कि नौकरी होने के बाद छात्रों से FEE ली जाती है. जिन छात्रों का रिजल्ट नहीं होता है उनसे FEE नहीं लिया जाता है. इस साल आर्मी भर्ती सितंबर में दानापुर में होने वाली है. जो बच्चे दौड़ निकाले हो वे संस्थान में आसानी से पढ़ कर नौकरी ले सकते हैं.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें