रिविलगंज: राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आज छठे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के विभाग प्रमुख सह जेपीयू के सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी, होली किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संस्कृत के शिक्षक रमजान अली और शिक्षा कोचिंग सेंटर के संचालन महताब आलम के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया है.
विभाग प्रमुख अखिलेश मांझी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सभी युवाओं को कदम से कदम मिलाकर एक साथ चलने और अपने साथ दूसरे के अंदर देश भक्ति की भावना को जागृत करना होगा. वही रमजान अली ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जिस प्रकार से अमेरिका के शिकांगों में धर्म सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा था कि मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयो और भहनो जिसपर पूरे लोगो के तालियों के घरघराहट से भारत का पताका फहर गया था उसी पर हमें अपने जीवन को उनके विचारों को आगे लेकर बढ़ना होगा तभी जाकर हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन पाएगा.
संस्था के संचालन महताब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र का निर्माण तभी हो सकता है जब हम युवा अपने कार्य को लग्न निष्ठा और सेवा भावना से करे.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार ने भी अपना बिचार रखे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, जयंती कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रवि शर्मा, बैजनाथ मांझी, सुजीत कुमार, राजू कुमार, गुड्डू शर्मा, पिंटू कुमार इत्यादि छात्र छात्रा और कार्यकर्ता मौजूद थे.
मंच का संचालन पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया.
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद